खेत में बकरा घुसने को लेकर विवाद: युवक की कुल्हाडी से अगुंली काटकर अलग कर दी

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के पिपरौदा उभारी डौंमा मजरा से आ रही है। जहां खेत में बकरा घुसने को लेकर हुए विवाद के चलते तीन आरोपीयों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हरभान सिंह यादव पुत्र महाराज सिंह यादव उम्र 60 साल निवासी पिपरौदा उभारी डौंगा मजरा के खेत में जगनू आदिवासी का बकरा घुस आया था। जिसे लेकर दोनों में विबाद हो गया। इस विवाद के चलते आरोपी जगनू आदिवासी ने हरभान सिंह यादव में कुल्हाडी मार दी। जिससे उसकी अंगुली कटकर अलग हो गई। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगनू आदिवासी,बबलू आदिवासी,नीलम आदिवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      