शासकीय आवास में मिला नर्स का शव, नींद की गोलियों के ओवरडोज से मौत,डिप्रेशन में थी नर्स

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के खोड चौकी क्षेत्र से स्वास्थ्य केन्द्र खोड से आ रही है। जहां आज अपने ही शासकीय आवास में नर्स की लाश पडी हुई मिली है। बिस्तर के पास में नींद की गोलियों के रैफर भी मिले है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि नर्स की मौत नींद की गोलियों के ओवरडोज से हुई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नर्स के शासकीय आवास को सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बैतूल निवासी तनवी तांवडे उम्र 27 साल पिछोर के खोड कस्बे में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। मंगलवार शाम करीब 3 बजे खोड चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता को सूचना मिली कि नर्स का शव उसके आवास में पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आवास में देखा तो नर्स तनवी का शव बिस्तर पर पड़ा था और पास में एलप्रोज नाम की नींद की गोलियों के खाली पत्ते पड़े हुए है।
इससे ऐसा लग रहा है कि नर्स ने नींद की गोली अधिक मात्रा में खा ली हैं, जिससे उसकी मौत हो गई। चूंकि यहां पर नर्स अकेली ही रहती थी इसलिए पुलिस ने आवास को सील कर दिया है। साथ ही मामले की सूचना बैतूल में रहने वाले उसके परिजन को कर दी है, जिनके आने के बाद बुधवार को पीएम व अन्य कार्रवाई की जाएगी। अभी घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि नर्स कई दिनो से मानसिक तनाव में थी और इसी को लेकर उसका इलाज भी चल रहा था।
बताया गया है कि संविदाकर्मीयों की हडताल की बजह से वह लगातार अकेली काम कर रही थी। जिसके चलते वह परेशान हो रही थी। बताया यह भी गया है कि वह सबसे अच्छा काम करने बाली नर्स थी। परंतु कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रही थी। जिसके चलते उसका इलाज भोपाल में चल रहा था। अब उसने आत्महत्या की है या फिर उसने डिप्रेशन में नींद के लिए एक साथ ज्यादा गोलियां खाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इनका कहना है
अभी हमने नर्स के परिजनो को सूचना दे दी है। मकान को सील कर शव को सुरक्षित कर लिया है। परिजनो के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नर्स का डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। जांच के बाद घटना के कारणों का पता चल पाएगा।
अंशुल गुप्ता,चौकी प्रभारी खोड