खनियाधाना में बजरंग दल 30 दिसंबर को निकालेगा शौर्य पद संचलन

खनियाधाना । बजरंग दल की शौर्य पद संचलन 30 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे टेकरी मंदिर से निकाली जाएगी। जिसमें 1 हजार से अधिक कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश के साथ मौजूद रहेंगे यह पद संचलन नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरेगा । समापन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत के अधिकारी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।
उसी को लेकर बजरंग दल की बैठक की गई प्रखंड खनियाधाना में शौर्य संचलन की तैयारी को लेकर जिसमें जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला मंत्री सुनील पुरोहित, जिला मठ मंदिर प्रमुख रामकांत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री राम यादव, प्रखंड संयोजक ऋषभ सोनी, प्रखंड अध्यक्ष भानु, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रशांत जैन, नगर सेवा प्रमुख कमल परिहार प्रखंड मठ मंदिर प्रमुख शौर्य पुस्पत, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सुमित शर्मा, नगर गौ रक्षक अनुभव जैन, आशीष परिहार, राजेश केवट, अजय झा, भाजपा से खनियाधाना मंडल महा मंत्री बृजेंद्र चौबे, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद जैन कोठादार, जितेंद्र पुरोहित, मंडल मीडिया प्रभारी आकाश शर्मा , राकेश परिहार, अंचल जैन, दिनेश केवट पार्षद आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।