PM किसान योजना के हितग्राही अपने खातों को आधार से लिंक कराएं,अन्यथा नहीें मिलेगा लाभ

शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले के पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों से अपील की है कि वे सभी अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करवायें। ऐसे किसान जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हैं, उनके खातों में भारत सरकार के निर्देश अनुसार दिसम्बर माह की सम्मान निधि जमा नहीं की जा सकेगी।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत जिले में अधिकांश किसानों ने अपने खातों को आधार से लिंक करवा लिया है, किन्तु अभी भी जिले में 58 हजार से अधिक किसान ऐसे हैं, जिनके खाते आधार से लिंक नहीं हुए हैं।
ऐसे सभी किसानों से अपील की गई है कि वे बैंक में अपने आधार कार्ड ले जाकर खाते को आधार से लिंक करवा लें, अन्यथा दिसम्बर माह में जारी होने वाली पीएम किसान योजना की किश्त उनको प्राप्त नहीं हो सकेगी।
Advertisement