रात के अंधेरे में PS HOTEL के पास से खाद से भरी BOLERO PICKUP चुरा ले गए चोर,CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां आज रात्रि में पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए चोरों ने एक लोडिंग को पार कर दिया है। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार संजय शर्मा पुत्र गौरीशंकर शर्मा निवासी धौंधा हाल निवासी पीएस के पास रामबाग कॉलोनी के पास ने अपनी लोडिंग पिकअप क्रमांक एमपी 06 जीए 2593 जिसमें गांव ले जाने के लिए यूरिया खाद से भरकर अपने घर के बाहर खडी कर दी थी। आज रात्रि में 1 बजकर 22 मिनिट पर दो चोरों ने चोरी कर उसे लेकर भाग गए।
जब इस मामले के सीसीटीव्ही फुटैज में चोर इस गाडी को ग्वालियर वायपास से ग्वालियर की और ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। इस मामले की शिकायत पीडित लोडिंग के मालिक ने कोतवाली में की। जहां कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement