बेटे की हत्या के आरोपी जमानत पर बाहर आने के बाद राजीनामा का बना रहे है दवाव,शिकायत

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक परिवार ने अपने बेटे की हत्या के आरोपीयों पर राजीनामा और साक्षियों को गवाही न देने का दवाब बनाने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के अनुसार रामप्रसाद बघेल पुत्र पप्पू लाल बघेल निवासी ग्राम भड़ौता तहसील कोलारस ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि मेरे बेटे हरभजन की हत्या वृंदावन लोधी एवं मोहन गिरी ने कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन दोनों आरोपी जमानत पर बाहर आ गए हैं और आए दिन नामा करने एवं साक्षियों को गवाही न देने पर डराया या जा रहा है। जिसपर से पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
विदित हो कि बीते 23 अप्रैल 2022 को दोनों आरोपी उसके बेटे हरभजन को शराब पिलाने के बहाने वृंद्धावन लोधी और मोहन गिरी अपने साथ ले गए थे। उसके बाद उसकी हत्या कर उसकी लाश को पेड से लटका दिया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से अब उन्हें जमानत मिल गई अब यह दोनों आरोपी युवक के परिवार के लोगों पर राजीनामा का दवाब बना रहे है।