IMA की नवगठित कार्यकारिणी ने होटल Tourist Village में ली शपथ और किया पदभार ग्रहण

शिवपुरी। आईएमए की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ एवं पदभार ग्रहण समारोह तथा सीएमई रविवार रात टुरिस्ट विलेज होटेल में संपन्न हुई जिसमें समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ डॉक्टर शामिल हुए।मंच पर मुख्य अतिथि डॉ.पवन जैन ( सीएमएचओ),संरक्षक डॉ.एच.पी.जैन एवं डॉ.वीणा कुमरा,अध्यक्ष डॉ.संदीप शर्मा उपस्थित रहे।

सचिव डॉ.योगेन्द्र रघुवंशी एवं सहसचिव डॉ.राजेंद्र पवैया ने मंच एवं कार्यक्रम संचालन किया।उपाध्यक्ष डॉ. एम. डी. गुप्ता, डॉ. सी. एम. गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ.सुनील खंडोलिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के औपचारिक आरंभ के बाद झाँसी से आए प्रसिद्ध पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ.राम प्रताप सिंह बुन्देला, डायरेक्टर बुंदेलखंड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने पैंक्रीयटायटिस विषय पर व्याख्यान दिया।

तदोपरांत डॉ. संदीप शर्मा, सर्जन मेडिकल कॉलेज शिवपुरी ने संस्था के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर कार्यकारिणी एवं सदस्यों को संबोधित किया।डॉ.संदीप शर्मा ने संस्था के भविष्य की दिशा एवं आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत कर संस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।अध्यक्ष उपरांत नवगठित कार्यकारिणी के अधिकारियों एवं कार्यपालक सदस्यों ने अपना पदभार ग्रहण कर संस्था के प्रति पूर्ण निष्ठा की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत डॉ.अनिल चौधरी को मौन शृद्धांजलि दी गई।

संस्था के कार्यपालक सदस्यों में डॉ.भगवत बंसल, डॉ.एस.के.वर्मा, डॉ.एस के पुराणिक, डॉ.पी.डी.गुप्ता, डॉ.कविता गर्ग, डॉ.आशीष व्यास, डॉ.नीरजा शर्मा, डॉ.अनूप गर्ग, डॉ.सोनेंद्र शर्मा, डॉ.शिल्पा मोटघरे,डॉ.मानबहादुर राजपूत उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *