सम्मेद शिखर को लेकर खनियांधाना में जमकर प्रदर्शन,काली पट्टी बांधकर लगाए प्रशासन मुर्दावाद के नारे

खनियांधाना। खनियांधाना सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित किया है जिसके विरोध में जैन समाज के लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में खनियांधाना के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली निकाली एवं तहसील कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में महिलायें,बच्चे,युवा एवं बुजुर्ग शामिल हुए।
तहसील कार्यालय में तहसीलदार के मौजूद न होने पर जैन समाज के लोगों ने लगाए तहसीलदार हाय हाय और तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जैन समाज के लोगों ने पहले ही पुलिस विभाग एवं तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौपने की सूचना दी थी। उसके बाबजूद भी कार्यालय में कोई नहीं मिला। जिसे लेकर समाज के लोग भडक गए और जमकर हंगामा किया।
इस घटना के बाद से खनियांधाना के जैन समाज के लोगों में प्रशासन इस बर्ताब के कारण खासा रोष व्याप्त हो गया है। तहसील कार्यालय में तहसीलदार के मौजूद न होने पर जैन समाज के लोगों ने लगाए तहसीलदार हाय हाय और तहसीलदार मुर्दाबाद व तहसीलदार की मनमानी नहीं चलेगी के नारे लगाए। तहसील कार्यालय में तहसीलदार के मौजूद न होने पर जैन समाज के लोग तहसील प्रांगण छोड़ बस स्टैंड पर आंदोलन करने निकल गए है। बस स्टैंड के मुख्य मार्ग पर जैन समाज के आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम कर दिया है।