लापरवाही पडी भारी: 12 साल की संजना ने ताकत की दबाई समझकर पी ली कीटनाशक, गंभीर

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां आज एक 12 साल की किशोरी को परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए। किशोरी ने लापरवाही के चलते अपने ही हाथ से कीट नाशक दबाई पी ली। वह इसे ताकत की दबाई समझ रही थी। किशोरी की हालात को देखते हुए चिकित्सकोंं ने उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार संजना रावत पुत्र नंदराम रावत उम्र 12 साल निवासी ककरवाया थाना कोवाली ने बताया है कि उसे कुछ दिन से कमजोरी महसूस हो रही थी। कुछ दिनों पहले उसकी मां की तबीयत खराब हुई थी तो डॉक्टर ने उसकी मां को ताकत बढाने की शीरफ दी थी। यह संजना को पता थी। जिससे मां की ताकत तो बढ गई तो संजना ने भी सोचा कि इससे उसकी ताकत भी बढ जाएगी और उसने लापरवाही के चलते उस दबाई को पी लिया।
दबाई पीने के बाद संजना को उल्टीयां होना प्रारंभ हो गई। जब मां ने पूछा तो उसने बताया कि उसने मां की ताकत बढाने बाली दबाई पी है। जिसके चलते जब मां ने पूछा कि कौन सी दबाई है तो उसने दबाई की शीशी उठाकर दी। जिसे देखकर मां के होश उड गए। वह शीशी कीटनाशक की थी।
लगातार संजना को उल्टियां होती देख परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय दौडे। जहां किशोरी को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है। किशोरी की हालात में पहले से सुधार है।