बेलों की खरीदफरोस्त को लेकर दो पक्षों में विबाद: 2 घंटे तक चला ड्रामा, जमकर हाथापाई,लोग VIDEO बनाते रहे

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बैराड क्षेत्र से आ रही है। जहां बेलों की खरीदफरोस्त को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हो गई। इस दौरान मौके पर भीड भी जमा हो गई। लोग तमाशवीन बनकर इसका वीडियों बनाते रहे।

जानकारी के अनुसार बैराड़ के रहने वाले गुलाब सिंह लोहपीठा से ककरई गांव के राजू जाटव और उसके भाई ने बैल खरीदे थे। गुलाब सिंह लोहपीठा की पत्नी तोला बाई ने बताया कि राजू जाटव द्वारा कभी 10 दिन तो कभी 5 दिन तो कभी 15 दिन बेलों की जोड़ी से काम कराने के बाद चार बार बेलों की जोड़ी को वापस कर दिया गया।

इन्ही बैलों के पैसे मांगने पर राजू और उसका भाई विवाद करने लगा जिसके दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर बायरल कर दिया। यह ड्रामा लगभग दो घंटे तक चलता रहा।

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों ने बेलों की खरीद-फरोख्त को लेकर एक दूसरे के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *