विदिशा से भागी 17 साल की ​GF शिवपुरी पहुंची, बोली BF से मिलने जा रही थी ,गलत ट्रेन में बैठ गई

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के जगतपुर से आ रही है। जहां आज कोलारस पुलिस ने एक युवती को दस्तयाब किया है। उक्त युवती अपने घर विदिशा के गंजवासौदा से भागी थी। जिसे पुलिस ने कोलारस के जगतपुर से बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार आज कोलारस पुलिस को सूचना मिली कि गंजबासौदा से भागी एक 17 साल की किशोरी कोलारस में जगतपुर के पास एक दुकान पर बैठी है। जिसपर कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि वह घर से भाग आई थी।

किशोरी ने बताया है कि वह अपने बीएफ से मिलने के लिए कटनी जा रही थी। परंतु वह गलत ट्रेन में बैठकर कोलारस आ गई। जहां पुलिस उसे थाने ले आई। कोलारस पुलिस ने विदिशा पुलिस को सूचना दे दी है। अब विदिशा पुलिस युवती को लाने के लिए निकल आई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *