लाल मुरम से भरे ट्रेक्टर ने बाईक सवारों ​को रौंदा,मनीष सोनी की मौके पर मौत,एक गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के​ सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम लोहादेवी से आ रही है। जहां आज एक लाल मुरम से भरे ट्रैक्टर ने एक बाईक पर सबार दो लोगो को रौंद दिया है। इस हादसे में बाईक पर पीछे बैठा युवक टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मनीष सोनी उर्फ मोंटू पुत्र श्याम सोनी उम्र 23 साल निवासी कस्बाथाना अपने साथी राहुल गोस्वामी पुत्र गोविंद गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी हरिनिवास पोहरी के साथ बाईक पर सबार होकर लोहादेवी से शिवपुरी आ रहा था। बाईक राहुल चला रहा था। तभी लोहादेवी के आगे सामने से आ रहे लाल मुरम से भरे ट्रेक्टर ने युवक को रौंद दिया। जिससे पीछे बैठा मनीष उचटकर टायर के नीचे आ गया।

​जिससे मनीष की मौकेे पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में राहुल गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बूुरा हाल है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *