BREAKING NEWS : प्रेम प्रसंग के चलते राकेश रघुवंशी की भैया चौहान ने की गोली मारकर की थी हत्या, लाश को पत्थर बांधकर सिंध में फैंक दिया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के इंदार गांव से आ रही है। जहां बीते 13 तारीक से गायब एक युवक की लाश सिंध नदी में मिली है। युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर उसकी लाश को कट्टे में बंद कर उसके उपर पत्थर रखकर फैंका गया है। इस मामले को लेकर पुलिस और परिजन बीते 13 तारीक से परेशान थे। इस मामले का आज लाश​ मिलने के बाद खुलासा हो गया है।

जानकारी के अनुसार राकेश रघुवंशी पुत्र भारत सिंह रघुवंशी उम्र 35 साल निवासी इंदार बीते 13 दिसंबर को अपने घर से अचानक गायब हो गया था। जिसके चलते परिजन हर संभव जगह युवक की तलाश की। परंतु युवक का कही कुछ पता नहीं चला। उसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत इंदार थाने में की। जहां पुलिस ने युवक की तलाश की और उसका मोबाईल नंबर की सीडीआर के लिए डाला।

बताया गया है कि पुलिस को मोबाईल की कॉल हिस्ट्री से पता चला कि युवक की लास्ट बात पडौस में ही रहने बाले भैया चौहान से हुई। पुलिस ने जब भैया चौहान के घर पहुंचे और पूछा कि भैया चौहान कहा है तो युवक की मां ने मना कर दिया कि वह घर पर नहीं है। जिसके चलते पुलिस को और डाउट हुआ। उसके बाद पुलिस को पुख्ता जानकारी थी कि युवक घर में ही है। जब पुलिस ने घर जाकर देखा तो पुलिस को भैया चौहान घर के बक्सा में बंद मिला। युवक के पैर में वह एक पिस्टल लगाए हुए मिला था। जिसे लेकर पुलिस थाने पहुंची।

बताया गया है कि पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो युवक पुलिस को गुमराह करता रहा। वह पुलिस को बताता रहा कि उसे अशोकनगर में कोई मुसलमान ले गया है। उसके बाद वह टीला की कहने लगा। जिसपर से एसडीओपी ने युवक के पास मिली पिस्टल को देखा तो एसडीओपी ने कहा कि इससे एक गोली चली है। परंतु युवक फिर भी कुछ भी बताने तैयार नहीं था।

जिसके चलते पुलिस ने अपनी स्टाईल में युवक से पूछताछ की तो युवक टूट गया और उसने बताया कि मृतक का प्रेम प्रसंग उसके परिवार की एक महिला के साथ चल रहा था। जिसके चलते उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर उसकी लाश सिंध नदी में है। जहां पुलिस ने युवक की निशानदेही पर पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

इनका कहना है
हां हमने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह हत्याकाण्ड प्रेम प्रसंग के चलते की गई। पुलिस ने लाश को सिंध नदी से निकालकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विजय यादव,एसडीओपी कोलारस।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *