GF और उसकी FRIEND BF को ब्लैकमेल कर रही थी, पत्नि के सामने उठाकर ले जाती थी, BF ने जहर पी लिया

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली से आ रही है। जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका से त्रस्त आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की हालात को बिगडता देख परिजन तत्काल युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां जिला चिकित्सालय में युवक का उपचार जारी है। इस मामले में युवक की पत्नि दो युवतीयों पर ब्लैकमेंलिग का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार जीतू पाल पुत्र गणेशराम पाल उम्र 25 साल निवासी लुधावली ने आज अपने ही घर पर जहर पी लिया। जिससे जीतू की हालात बिगडने लगी। तत्काल परिजनों ने युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां युवक का इलाज जारी है।
युवक के पिता गणेशराम पाल ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके बेटे को 2 माह से दो लडकियां परेशान कर रही है। वह जब मन होता है तब उसके घर आ धमकती है और उसके बेटे को उठाकर ले जाती है। जब बहू इस बात का विरोध करती है तो वह दोनों युवतीयां उसके साथ मारपीट करती है।
आरोप लगाते हुए युवक की पत्नि ने आरोप लगाते हुए बताया है कि ज्योति बाल्मीक उम्र 28 साल निवासी कठमई और आरती प्रजापति उम्र 27 साल निवासी लुधावली दोनों युवक को ब्लैकमेल कर रही थी। युवक की पत्नि ने बताया है कि उसकी शादी 4 साल पहले हो गई है। उसके बाद कुछ दिनों पहले आरती प्रजापति उसके पति के संपर्क में आई। जहां आरती ने उसकी दोस्ती ज्योति बाल्मीक से करा दी।
उसके बाद यह दोनों युवतीयां उसके पति को ब्लैकमेल करने लगी। जिसके चलते जब मन होता दोनों घर पर आ जाती और उसके पति जीतू को उठाकर ले जाती। कई बार जब उसकी पत्नि ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी दोनोंं युवतीयों ने मारपीट कर दी थी। जिससे प्रताणित होकर ही उसके पति ने यह कदम उठाया है। गंभीर हालात में युवक का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।