असमाजिक तत्वों ने तोडी जिंद बाबा की मूर्ति, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में रौष, प्रतिमा जब्त

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा क्षेत्र के खरई गांव से आ रही है। जहां आज रात्रि में गांव में स्थिति जिंद बाबा की प्राचीन मूर्ति को आसमाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। इस मामले की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी। ग्रामीण एकजुट हो गए और इस मामले की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी। बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्ति को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार अटरुनी पंचायत के गांव खरई में बहुत ही प्राचीन जिंद बाबा की मूर्ति जो कि लाखों भक्तों की आस्था इस मूर्ति से जुड़ी हुई थी जिसको असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया है। आसपास के कुछ लोग प्रतिदिन की भांति मंदिर पहुंचे तथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो देखा जिंद बाबा की मूर्ति टूटी हुई है। दर्शन करने वालों ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी।
इस मामले की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर एकत्रित हो गए तथा असामाजिक तत्व की इस करतूत का आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम तक प्रतिमा सही सलामत थी। संभवत किसी असामाजिक तत्व ने देर रात वारदात को अंजाम दिया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के पास ही धर्म विशेष के लोगों द्वारा अपने धर्म संबंधी गतिविधियां करने पर भी रोष जताया है।
ग्रामीणों ने लुकवासा चौकी प्रभारी से उक्त वारदात की जांच करते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। बजरंग दल ने मांग की है। असामाजिक तत्व के व्यक्तियों गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे हम हमारे धर्म की बेज्जती नहीं सहेंगे विरोध करने वालों में लुकवासा बजरंग दल खंडके सभी कार्यकर्ता हैं।
इनका कहना है
खरई गांव में घटना मंगलवार की है कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में रखी मूर्ति को खंडित कर दिया है। हमने असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हुकुम सिंह मीणा, चौकी प्रभारी पुलिस चौकी लुकवासा