पठान मूवी के खिलाफ सडको पर उतरा बजरंग दल,शाहरूख खान का पुतला फूंका

शिवपुरी। आज शिवपुरी में बजरंग दल के कार्यकर्ता शाहरूक खान की आने बाली मूवी पठान को लेकर बजरंग दल सडकों पर उतर आया है। इसे शिवपुरी की टॉकीज में चलने को लेकर बजरंग दल विरोध कर रहा है। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म के शिवपुरी में चलने पर कोई हताहत होने पर प्रशासन की जिम्मेदारी की बात कही है।

जानकारी के अनुसार आज बजरंग दल के कार्यकताओं ने शाहरूख खान की आने बाली फिल्म पठान को लेकर​ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि इस मूवी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। इस फिल्म में बेशर्म रंग में भगवा रंग की विकनी पहनाई गई जो जानबूझ कर हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने के लिए पहनाई गई है।

बजरंग दल के कार्यकताओ ने चौराहे पर शाहरूख खान का पुतला जलाते हुए कहा कि इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक सहित एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। साथ ही इस गाने को इस फिल्म से हटाया जाए। अगर यह नहीं होता तो इस फिल्म ​को शिवपुरी में किसी भी हाल में नहीं चलने दिया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *