CM को काले झंडे दिखाने बाले OBC महासभा के 15 युवाओं को शांति भंग की धारा में भेजा जेल, SDM कार्यालय के बाहर धरना

शिवपुरी। खबर एसडीएम कार्यालय से आ रही है। जहां बीते रोज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने गए ओबीसी महासभा के 15 युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने 15 नामदर्ज सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ 188, 347, 341 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में सजा 7 साल के कम होने के चलते इन्हें नोटिस पर छोडना पडता। इसी के चलते पुलिस ने इनपर शांति भंग की धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से एसडीएम के नहीं पहुंचने पर इन्हें जमानत नहीं मिल सकी।
इसी के विरोध में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता एसडीम ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए। ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र यादव ने बताया कि शिवपुरी एसडीएम कार्यालय में उपस्थित नहीं है। ऐसी स्थिति में अगर आज ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं को जमानत नहीं दी गई तो दो दिन और जेल में रहना होगा। जबकि उन पर शांति भंग के मामले की छोटी मोटी धारा लगाई गई है ऐसी स्थिति में कार्यकर्ताओं को जेल में बंद रखना अनुचित है।
ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र यादव का कहना है कि अगर आज ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं को जमानत नहीं मिली तो प्रदेशभर के ओबीसी महासभा के पदाधिकारी शिवपुरी पहुंचेंगे और आंदोलन की रूपरेखा की तैयारी करेंगे। ओबीसी महासभा अपनी हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।
ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र यादव ने बताया कि जिन 15 ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं को जेल में भेजा गया है, उनमें से एक नाबालिग है। बिना तस्दीक किए उसे जेल में डाल दिया गया है। इसके अतिरिक्त कई कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जो विभिन्न नौकरियों की तैयारी भी कर रहे हैं। इससे उनके कैरियर पर भी फर्क पड़ेगा जो न्याय की श्रेणी में नहीं आता है।
शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव का कहना है कि ओबीसी महासभा अपने 15 कार्यकर्ताओं को जमानत पर रिहा करवाने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे है। चूंकि जमानत एसडीएम कोर्ट से होनी है और एसडीएम फिलहाल व्यस्त हैं। जैसे ही एसडीएम अपने कार्यालय पहुचंगे तभी इनकी सुनवाई संभव हो सकेगी। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि जेल भेजे गए 15 युवकों में से कोई भी युवक नाबालिग नहीं है।
बताया गया है कि गिरफ्तार किए लोगों में गोलू उर्फ शिवम लोधी निवासी ग्राम दुल्हई थाना भौंती,आकाश पुत्र ठाकुरदास लोधी निवासी ग्राम मनगुली थाना पिछोर,रानू पुत्र चंद्रभान लोधी निवासी ग्राम पिपरा हाल मेडीकल कॉलेज के पास शिवपुरी,भंवर सिंह पुत्र मोतीलाल धाकड निवासी खिन्नी नाका पुल के पास पोहरी शिवपुरी,मोहन सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह धाकड निवासी खरई कोलारस,लोकेन्द्र पुत्र बलवीर धाकड निवासी ग्वालियर वायपास को गिरफ्तार किया है।
ओबीसी महासभा के जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें अंकित पुत्र हरी सिंह धाकड निवासी नबाब सहाब रोड शिवपुरी, नीलेश पुत्र आशाराम लोधी निवासी ग्राम नांद थाना पिछोर,लोकेन्द्र पुत्र बीरेन्द्र लोधी निवासी नयाखेडा शिवपुरी, आकाश पुत्र फूलसिंह लोधी निवासी हाउसिंह बोर्ड निवासी हाउसिंग वोर्ड शिवपुरी,गिर्राज पुत्र जगदीश धाकड निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी,दीपक पुत्र भगवती लोधी निवासी सिरसौना शिवपुरी,अरविंद पुत्र हरभजन कुशवाह निवासी कोली मोहल्ला शिवपुरी,हरेन्द्र पुत्र रामू यादव निवासी ऐसवाया थाना बैराड,दीपेश पुत्र रामस्वरूप धाकड निवासी सुभाषपुरा को गिरफ्तार कर लिया है।