9 माह की प्रेग्नेंट महिला के पेट में मारी लात,चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के कारौठा गांव से आ रही है। जहां पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगोें ने घर में घुसकर एक दंपत्ति की मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आरोपीयों ने 9 माह की प्रेग्नेंट महिला के साथ भी जमकर मारपीट करते हुए उसके पेट में लाट मार दी। उसके बाद जब पीडित पक्ष शिकायत करने थाने जा रहा था तो आरोपीयों ने रास्ता रोककर उनके साथ फिर से मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित दंपत्ति ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रामकिशोर पुत्र रामसिंह पाल उम्र 24 साल ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि वह अपने घर के बाहर बैठा था। तभी गांव के अजय यादव, रघुवीर यादव, अन्नू यादव, मोनू यादव घर पर आए और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज करने से मना किया तो चारों ने मिलकर मेरे घर के बाहर खड़ी बाइक के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब रोकना चाहा तो चारों ने मिलकर मुझे पीटना शुरू कर दिया।
इस बीच मुझे बचाने आई मेरी पत्नी विनीता के साथ भी जमकर मारपीट कर दी। मोनू यादव ने मेरी पत्नी को धक्का देकर पटक दिया और उसके पेट में लात मार दी। रामकिशोर ने बताया कि उसकी पत्नी 9 माह की गर्भवती है और एक-दो दिन के भीतर उसकी डिलेवरी होना है।
पीडित रामकिशोर ने बताया कि अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराने में अपने भाई हरदीप पाल और अपनी पत्नी सुनीता के साथ बाइक पर सवार होकर करैरा थाने के लिए निकला था। तभी रास्ते में अजय यादव, रघुवीर यादव, अन्नू यादव ने उसकी बाइक रोक ली और थाने में शिकायत दर्ज न कराने की धमकी देने लगे। जब उसने शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो फिर एक बार चारों ने मिलकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए। करैरा थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।