पंचायत में घूमते समय 40 साल के सहायक सचिव को पडा कार्डियक अरैस्ट,मौके पर ही मौत

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिसलौनी से आ रही है। जहां आज पंचायत में पदस्थ सहायक सचिव की हार्डअटैक से दर्दनाक मौत हो गई। उनके निधन की खबर से पंचायत में शौक की लहर दौड गई।
बताया गया है कि ग्राम पंचायत खिसलोनी के रोजगार सहायक ब्रजभान यादव उम्र 40 साल अपनी पंचायत में घूम रहे थे। तभी अचानक उन्हें कार्डियक अरैस्ट हुआ और वह मौके पर ही गिर गए। उसके बाद जब तक उन्हें हॉस्पीटल ले जाते उन्होने दम तोड दिया।
सहायक पंचायत सचिव अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। यहां बता दें जो ग्राम रोजगार सहायक संबल में हजारों लोगों को लाभ दिलवाते हैं। उन्हें सरकार की ओर से मृत्यु पर एक रुपये भी सहायता नही मिलती न परिवार को किसी भी प्रकार अनुकम्पा नियुक्ति नही मिलती। जिसके चलते अब परिवार पूरी तरह से उजड गया।
Advertisement