तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाईक सबार को उडाया, गंभीर

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के परीक्षा गांव के पास से आ रही है। जहां श्योपुर शिवपुरी हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कर्पियो ने एक बाईक सबार को रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार रूपा बंजारा निवासी दरगंवा जिला श्योपुर अपनी बाईक से शिवपुरी की और आ रहा था। तभी शिवपुरी की और से आ रही तेज रफ्तार बाईक ने युवक को रौंद दिया। जिससे रूपा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने स्कार्पियों के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ​ले​ लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *