पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज कराने खनियांधाना में भाजपाईयों दिया आवेदन

खनियांधाना। खबर जिले के खनियाधाना से है जहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने से संबंधी बयान पर सोमवार को भाजपा महामंत्री बृजेंद्र चौबे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खनियाधाना थाने में आवेदन देकर उन पर तुरंत प्रकरण दर्ज कराने का मांग की।
चौबे ने कहा की कांग्रेश हमेशा से ही मोदी जी के खिलाफ अनर्गल भाषा का प्रयोग करते हैं इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की ओछी मानसिकता सबके सामने आ गई प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत जी – 20 की अध्यक्ष सेवा करने जा रहे हैं। देशवासियों गौरवान्वित वही पटेरिया जैसे लोग अनर्गल बयान दे रहे हैं।
हम सब उनके बयान की घोर निंदा करते हैं उन पर कार्रवाई की मांग करते हैं आवेदन देने वालों में भानु जैन मयंक सगाई रईस यादव संजू राय मृगेंद्र चौबे रामकुमार यादव विवेक यादव दिनेश केवट अभय मैनेजर दाऊद अली फुल आदि लोग उपस्थित थे।
