आवास के लिए नए नवेले पार्षद उमेश उपाध्याय ने PhonePe से ली 9 हजार की रिश्वत, CM हेल्पलाईन में शिकायत

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के नवनिर्मित नगर पंचायत रन्नौद से आ रही है। जहां अभी हाल ही में निर्वाचित हुए पार्षद उमेश उपाध्याय पर इसी वार्ड के एक युवक ने आवास के ​नाम पर 10 हजार की रिश्वत मांगने पर 9 हजार रूपए की रिश्वत फोन पे के माध्यम से देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडित ने एक आॅडियों भी बायरल की है। जिसमें पार्षद के मोबाईल नंबर पर रिश्वत का पैसा डालने की बात हो रही है। उसके बाद एक फोन पे का एक स्क्रीन शॉर्ट भी वायरल हो रहा है। जिसमें पीडित युवक ने फोन पे के माध्यम से पार्षद के नंबर पर 9 हजार रूपए की रिश्वत की राशि डाली है। इस मामले की शिकायत पीडित ने सीएम हेल्पलाईन पर की है।

जानकारी के अनुसार प्रदीप जाट जो कि रन्नौद नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 नेगमा के निवासी है। उन्होने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करते हुए बताया है कि कि उसकी कुटीर स्वीकृत हो गई थी, लेकिन राशि जारी नही हो रही थी। इसको लेकर उसकी बात वार्ड से भाजापा पार्षद उमेश उपाध्याय से हुई। पार्षद ने कहा कि तुम मुझको 10 हजार रुपए दे दो। मैं तुम्हारी एक दिन में ही राशि जारी करवा दूंगा। इस पर प्रदीप ने 9 हजार रुपए फोन पे के माध्यम व एक हजार रुपए नकद पार्षद को 20 नबंवर को दे दिए। पैसे देने के 10 दिन बाद भी राशि जारी नही हुई। 6 दिसंबर को प्रदीप जाट को कुटीर की पहली किश्त एक लाख रुपए मिली तो अगले दिन ही पार्षद उसके घर आया और बोला मैंने किश्त डलवा दी है।

10 हजार रुपए और दो। यह सुनकर प्रदीप भड़क गया कि तुमने 10 हजार रुपए में एक ही दिन में राशि डलवाने की बात बोली थी, लेकिन एक दिन में राशि नही आई और 10 हजार रुपए की जगह अब 20 क्यों दूं। इस पर से प्रदीप ने पार्षद से पैसे के लेनदेन के संबंध में हुई बातचीत का ऑडियो व फोन पे का स्क्रीन शॉट वायरल करते हुए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। साथ ही पीड़ित आज जनसुनवाई में मंगलवार को भी पार्षद की शिकायत करेगा।

इनका कहना है
मैंने किसी से कोई पैसे किश्त डलवाने के नाम पर नही लिए। मुझे झूठा ही बदनाम किया जा रहा है। मैं जो जनता की सेवा कर रहा हूॅ। प्रदीप ने जो पैसे फोन पे के माध्यम से दिए है, वह पैसे उसने उसकी बहन की शादी के लिए मुझसे उधार लिए थे।
उमेश उपाध्याय, पार्षद, वार्ड नंबर 1 रन्नौद।

पार्षद ने मुझसे 10 हजार रुपए ले लिए और एक दिन में राशि भी जारी नही करवाई। अब जब राशि आ गई तो मुझसे फिर 10 हजार की मांग कर रहा था। इसलिए मैंने शिकायत की। मेरी बहन की शादी 8 माह पूर्व हुई थी, तब मैंने इससे कोई राशि उधार नही ली।
प्रदीप जाट, हितग्राही शिकायतकर्ता

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *