शिवपुरी के छात्र प्रणव वर्मा ने कोटा में हॉस्टल में खाया जहर ,मौत ,NEET की तैयारी कर रहा था

शिवपुरी। खबर राजस्थान के कोटा से आ रही है। जहां कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे शिवपुरी के एक छात्र ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस मामले युवक के पास से कोई सुसाईड नोट भी नहीं मिला है। इस मामले में परिजन भी कुछ बोलने तैयार नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार प्रणव वर्मा जो शिवपुरी के मनियर टोल टैक्स के पास रहता है। वह बीते 2 साल से कोटा में रह रहा था। वर्तमान में अप्रैल महीने से कुन्हाड़ी में लैंडमार्क सिटी स्थित हॉस्टल में रहता था। रविवार शाम को खाना खाया था। फिर अपने रूम में चावल लेकर गया। रात को 9 बजे के करीब उसने घरवालों से बात की। रात डेढ़ बजे हॉस्टल में रहने वाला दूसरा स्टूडेंट पानी भरने बाहर आया तो प्रणव अचेत पड़ा था। जिसके चलते इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement