छोटे भाई की पत्नि का आरोप, तीन जेठों की शादी नहीं हुई,मुझे भी घर से भगाना चाहते है, जमकर पीटा

शिवपुरी । खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र है जहां एक महिला को उसी के जेठ ने लाठी से पीट-पीट कर अदमरा कर दिया। महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को उसी के घर पर 24 वर्षीय शांति पत्नी लाल साहब धाकड़ को उसी के जेठ ने लाठीयों से पीट-पीट कर अदमरा कर दिया। महिला को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

महिला का आरोप है कि उसके पति के तीन बड़े भाई हैं। तीनों भाइयों की अभी तक शादी नहीं हुई है। यही बजह है कि मेंरे तीनों जेठ मुझे घर मे नहीं रहने देना चाहते हैं। हर रोज अलग अलग तरीके से उंसे परेशान किया जाता है। मेरा जेठ रमेश धाकड़ का कहना है कि मुझे सुबह पांच बजे खाना चाहिए। बह सुबह पांच बजे खाने की मांग करता है उसका कहना होता है कि सुबह पांच बजे कौन खाना खाता है।

जेठ रमेश धाकड मुझे भी मारना चाहता है और धमकी देता है कि मैं तुझे जान से मार डालूंगा। इसी के चलते उसने मुझे जान से मारने की मंशा से रविवार को उस समय लाठी से बुरी तरह से पीटा जब मैं अपने घर में झाडू लगा रही थी।

पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। महिला के पति के अनुसार इससे पूर्व भी रमेश धाकड़ ने उसे कई बार मारा है, जिसकी शिकायत उसके द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई लेकिन पूर्व में कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *