सैल्समैन दुकान के आगे शराब बेच रहा था, पीछे देखा तो दुकान में भड़क रही थी आग, हजारों का नुकसान

बैराड़। खबर बैराड़ से आ रहीे है जहां आज सुबह शराब की दुकान में अज्ञात कारणों में चलते आग लग गई। सैल्समैन दुकान के आगे शराब बेच रहा था तबी अचानक आग लगने कि भनक जब मौजूद सैल्समेन को लगी तो सैल्समेन ने तत्काल दुकान में लगी आग की सूचना नगर परिषद की फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड सहित नगर परिषद के 3 पानी के टैंकरों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। फायरबिग्रेड को दी जिस पर मौके पहुंची फायरबग्रेड ने आग को बुझाया जिससे भारी नुकसान व बडा हादसा होने से टल गया।
जानकरी के अनुसार बैराड़ नगर में सरकारी अस्पताल के सामने शासकीय देशी एवं विदेशी (कंपोजिट) शराब की दुकान स्थित है आज सुबह शराब की दुकान के सेल्समैन के द्वारा दुकान को खोला गया था। कुछ देर में दुकान के पिछले हिस्से से धुंआ उठता सेल्समैन को दिखाई दिया जब सेल्समैन ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान के आग भड़कना शुरू हो चुकी थी। शराब की दुकान में सेल्समैन मौजूद होने के चलते समय रहते फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की इस घटना में शराब ठेकेदार को हजारों का नुकसान हुआ है। शराब की दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।