दतिया से BIKE चुरा कर भाग रहा था, एक ही बाइक पर सवार 7 लोगों में मारी टक्कर, 8 लोग घायल

नरवर । खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से है जहां बीति रात्रि दो बाइक की आमने सामने से भिड़त में 8 लोग घायल हो गए है हादसा तब हुआ जब एक आदिवासी युवक अपने परिवार के लोगो के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था इस दौरान दूसरी ओर से रही बाइक जा टकराई जिससे दोनो बाइको पर सवार आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को नरवर के स्वास्थ्य केंद्र सहित शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रात करैरा-नरवर रोड पर हुई भिडत में एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव सिलानगर जा रहे कप्तान आदिवासी, पत्नी कमलेश आदिवासी एवं उनके चार बच्चे राखी, हुसैन, कंचन,विशाल एवं कप्तान का साला रामसिंह आदिवासी घायल हुए है। वहीें दूसरी बाइक का चालक ओमप्रकाश को भी गंभीर चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार ओमप्रकाश परिहार निवासी ग्राम खैरा दतिया से बाइक चुरा कर भाग रहा था। सम्भवतः चोरी की बाइक तेज गति से दौड़ा रहा होगा। इसी के चलते हड़बड़ी में सामने से रही बाइक में टक्कर मार दी। नरवर थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
