शहर के मसाला व्यापारी की पुत्री कृति अग्रवाल घर से लाखों रुपये लेकर फरार,रात को लौटी

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के आर्यसमाज रोड से आ रही है। जहाँ शहर के एक व्यापारी की 19 साल की बेटी अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। इस मामले की सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस युवती की तलाश में जुट गई थी। बताया गया है कि आज देर रात्रि में युवती बापिस आ गई है।

जानकारी के अनुसार शहर के आर्य समाज रोड पर निवासरत मसाला व्यापारी की 19 साल की बेटी कृति अग्रवाल बीते रोज अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। बताया गया है कि युवती घर मे रखे लाखों रुपये भी अपने साथ ले गई है। इस मामले में पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। तभी देर रात परिजनों ने पुलिस को बताया की बेटी बापिस आ गई है।

अब यह कहा गई थी। किसके साथ गई थी और साथ ले गई पैसे बापिस लेकर आई है या नही यह तो आज जब पुलिस पूछताछ करेगी उसके बाद ही स्पष्ठ होगा। अब पुलिस ने युवती के बापिस लौटने पर राहत की सांस ली है।

इनका कहना है
यह बिटिया देर रात्रि बापिस आ गई है। अब उसके रात्रि में बयान नही लिए, अब उसके बयान लेने के बाद पता चलेगा वह कहा गई थी।
अमित भदौरिया, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *