दोनों भाई आपस में मिलने ट्रक से पहुँचे, ट्रक आमने सामने आए और दोनों भाई आपस मे टकरा गए, बमुश्किल निकाला

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के श्री केलादेवी वेयर हाउस के पास से आ रही है। जहाँ 2 भाइयों के मिनी ट्रक उस समय आपस मे टकरा गए जब दोनों भाई आपस मे मिलने जा रहे थे। इस हादसे में दोनों भाई घायल हो गए है। दोनों को लगभग डेढ घंटे की मशकक्कत के बाद बाहर निकाला गया है। ओर हाइवे की पेट्रोलिंग गाड़ी से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार एक मिनी ट्रक रॉन्ग साइड गुना से शिवपुरी की ओर जा रहा था इस मिनी ट्रक में चालक अंकित सिंह और अजय कुमार पाल निवासी जिला जालौन उत्तर प्रदेश से थे। शिवपुरी से गुना की ओर आ रहे मिनी ट्रक को मुनेश पाल पुत्र जगतपाल निवासी भिंड चला रहा था। एक ट्रक के रॉन्ग साइड चलने के कारण दोनों मिनी ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।

बताया गया है कि दोनों मिनी ट्रकों में सवार अजय पाल और मनीष पाल रिश्ते में भाई लगते हैं दोनों को एक दूसरे से मिलना था इसलिए अजय पाल और अंकित ने अपने मिनी ट्रक को हाईवे की रॉन्ग साइड वाली सड़क पर उतार दिया था।

दोनों भाई अलग-अलग मिनी ट्रकों में सवार होकर रफ्तार भर रहे थे। इसी दौरान दोनों भाइयों के मिनी ट्रकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों भाई शराब के नशे में भी थे। जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों भाइयों को अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *