सांसद केपी यादव के भरोसे को ठेंगा दिखा रहे हे पार्षद वेंदाश सविता, वार्ड 38 में न लाईट न पानी, रोड का कोई अता पता नहीं

शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी में अभी हाल ही में हुए चुनाव में शिवपुरी सांसद ने वार्ड क्रमांक 38 से भाजपा से पार्षद पद का प्रत्याशी सांसद केपी यादव के चहेते वेदांश सविता को अपना उम्मीदवार बनाया था। वेंदाश सविता के टिकिट के बाद यहां के निवासियों ने भाजपा का उम्मीदवार समझकर इन्हें जिता तो दिया। परंतु यह सांसद केपी यादव से ही बडे फिस्सड्डी सावित हो रहे है। वार्ड में हाहाकार मचा है और यह अपनी मस्ती में मस्त है।
वार्ड क्रमांक 38 में जब भाजपा की और से सबसे कम उम्र के युवा वेदांश सविता को नगर पालिका भेजा था तो इस वार्ड के लोगों को उम्मीद थी कि युवा होने के चलते यह अपनी बात गंभीरता से रखकर लडकर नगर पालिका से काम करा पाएंगे। परंतु हालात यह हो गई है कि वार्ड में नगर पालिका की सरकार बने लगभग 6 माह हो गए है। परंतु इस वार्ड में 6 रूपए का भी काम नहीं हो सका है। उसके पीछे की बजह से पार्षद के काम का तरीका।
तरीका यह है कि इस पार्षद को काम करना तो दूर यह अपने पिता जो शासकीय शिक्षक के साथ साथ बीएलओ है वह है। वह हर छोटे से छोटे काम के लिए अपने पिता के पल्लू के पीछे खडे दिखाई दे रहे है। हालात यह है कि इस वार्ड में न तो कोई रोड अभी तक डली है और न ही यहां के लोगों को पानी मिल पा रहा है। हालात यह है कि वार्ड में चारों और अंधेरा पसरा रहता है। जिसके चलते यहां आए दिन घटनाएं घटित हो रही है।
इस वार्ड की बात करें तो यह नगर पालिका का वह वार्ड है जो सबसे पिछडा है। यहां फक्कड कॉलोनी सहित शांतिनगर में अव्यवस्थाओं की भरमार है। हालात यह है कि यहां रोड तो दूर की बात है इस वार्ड में पार्षद मुरम तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे है। इस वार्ड में लोगों को पार्षद के दर्शन तो दुर्लभ है ही जब कोई फोन लगाकार काम की कहता है तो वह अध्यक्ष द्धारा काम नहीं करने की कहकर पल्ला झाड लेेते है। कुल मिलाकर सांसद केपी यादव ने अपनी जबावदारी पर जिसे टिकिट दिलाया। उसने सांसद के भरोषे को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।