सहाब! हम तीनों भाई सेना में जबान है, हम देश की रक्षा कर रहे है परंतु आप हमारे परिवार की रक्षा करों, दबंगों से परेशान है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास आए बैराड क्षेत्र के तीन भाईयों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। जवानों का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उनका जीना हराम कर दिया है। जबानों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि वह देश की रक्षा में लगे है। परंतु उनका परिवार दबंगों से परेशान है। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार बैराड थाना क्षेत्र के बमनपुरा गांव में खेत में मुट्ठी गाड़ने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ था। इसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे। घायलों में ITBP का जवान नरेंद्र धाकड़, उसके चाचा का लड़का सोनू सहित उसके पिता घायल हुए थे। नरेंद्र और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनकी शिकायत पर हीरालाल कुशवाह, खरक सिंह कुशवाह, लवकुश कुशवाह पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन गिरफ्तार आज तक नहीं हुई है। इसी की शिकायत लेकर ITBP जवान एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे।
एसपी ऑफिस पहुंचे जवान नरेंद्र धाकड़, राजू धाकड़ और वीरू धाकड़ ने बताया कि वह देश की सेवा में डटे हुए है। इधर गांव के दबंग उनके परिवार पर हमला कर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। नरेंद्र धाकड़ ने बताया कि उसके परिवार के लिए अच्छी बात रही कि वह नवंबर में छुट्टियों में अपने गांव में था। अगर वह गांव में नहीं होता तो उसके पिता को आरोपी मौत के घाट उतार देते, अपने पिता को बचाने का प्रयास किया तो दबंगों ने उस पर भी जानलेवा हमला किया।
ITBP जवान वीरू धाकड़ का कहना है कि वह बरेली में पदस्थ है। बरेली स्थित ITBP हेड क्वार्टर से उसने एक मेल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर एसपी को भिजवाया था। जिस पर एसपी ने बैराड़ थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
तीनों भाइयों का कहना है कि उनकी छुट्टियां खत्म होने वाली है लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में उनके घर में उसके पिता और तीनों की पत्नियां सहित बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है। उन्हें डर है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह तीनों भाइयों के ड्यूटी पर जाने के बाद कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।