तीन माह से PDS माफिया डकार रहा था गरीबों का हक, पब्लिक ने पकडा , मशीन और बाईक छुडाकर रख ली, पुलिस ने बापिस कराई

बदरवास। खबर जिले के बदरवास से आ रही है। जहां गरीबों का हक डकार रहे पीडीएस माफिया की लगातार शिकायतों के बाद कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों ने फैसला आॅन द स्पॉट करने का फैसला करते हुए राशन माफिया को पकड लिया। उसके बाद ग्रामीणों ने सैल्समेन को पकडकर उसकी बाईक और राशन बांटने बाली मशीन छुडा ली। इस मामले की ​सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को राशन बांटने का आश्वासन देकर बाईक और मशीन बापिस दिलाई।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि गढ पंचायत के काठी गांव ​जो कि बदरवास तहसील में आता है वहां के ग्रामीणों की लंबे समय से सेल्समेन से शिकायत थी कि वह तीन माह से राशन नहीं बाट रहा है। इसकी शिकायत ​ग्रामीण लगातार कर चुके थे। परंतु फिर भी कोई सुनवाई नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने कानून हाथ में लेते हुए जैसे ही यह सैल्समैन गांव में पहुंचा उसे पकड लिया। और उसकी बाईक और मशीन छिना ली।

बताया गया है कि इन दिनों ​नेताओं और अधिकारीयों की मिली भगत से कोलारस और बदरवास क्षेत्र में राशन माफिया जमकर गरीबों का हक डकार रहे है। जिसके चलते ग्रामीण शिकायत करते है तो अधिकारी सेल्समेन को नोटिस जारी कर बसूली तो कर लेते है परंतु इनपर कार्यवाही नहीं करते जिसके चलते इनके हौसले बुलंद है। इसी के चलते ग्रामीणों ने मजबूरी में कानून अपने हाथ में लेते हुए सैल्समेन को पकड लिया।

जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों को देख राशन की दुकान का सेल्समैन और उसका एक साथी ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर रात्रि में ही बदरवास थाने पहुंच गया। थाने में सेल्समैन ने बताया कि उसकी बाइक और राशन वितरण करने वाली मशीन को ग्रामीणों ने छीन लिया है। पुलिस ने मामले को तत्परता से लिया।

बदरवास पुलिस सेल्समैन को कांटी गांव लेकर पहुंची जहां सेल्समैन की बाइक और मशीन को ग्रामीणों ले गए थे। पुलिस ने जब ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया उक्त सेल्समैन ने तीन महीने का राशन हड़प लिया है और अब कांटी गांव की राशन की दुकान को छोड़कर सेसई गांव की दुकान पर राशन वितरित करने लगा है। बदरवास थाना प्रभारी प्रकाश रघुवंशी कहना है कि ग्रामीणों को राशन वितरित करने का आश्वासन सेल्समैन ने दिया है। सेल्समैन की मशीन सहित बाइक ग्रामीणों ने वापस कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *