रेत माफियाओं पर प्रशासन का डंडा: घुरवार घाट से तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त

बदरवास। खबर जिले के बदरवस थाना क्षेत्र के घुरवार सिंध नदी के घाट से आ रही है। जहां आज तहसीलदार प्रदीप भार्गव की कार्यवाही से रेत माफियाओंं में हडकंप मच गया। इस दौरान तहसीलदार ने तीन ट्रेक्टर ट्रॉलियों को जप्त् कर लिया है। इस दौरान ट्रेक्टर चालाक मौेके से फरार हो गए। तीनों ट्रेक्टरों को जप्त कर थाने में रखबा लिया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को सूचना मिली कि घुरवार घाट पर अवैध उत्खनन जारी है। इस सूचना पर तहसीलदार मय दल के मौके पर पहुंचे और वहां से चार ट्रेक्टर से उत्खनन किया जा रहा था। तहसीलदार को देखकर चारों ट्रेक्टर चालाक भागने लगे। जिसपर से तहसीलदार ने घेराबंदी कर तीन ट्रेक्टरों को जप्त कर लिया। एक ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। तीनों ट्रेक्टरों को जप्त कर थाने में रखबा दिया है।
Advertisement