पेड से गिरने से युवक की मौत, 8 घंटे तक लाश को लेकर घूमता रहा दोस्त, परिजन बोले हत्या की है

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक युवक की पेड से गिर जाने से सिर में चोट लगने से मौत हो गई। मृतक का दोस्त अपने दोस्त की लाश को लेकर लगभग 8 घंटे तक घूमता रहा। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस अब पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिवसिंह लोधी पुत्र सिरनाम लोधी उम्र 23 साल निवासी नांद थाना पिछोर अपने दोस्त धर्मेन्द्र लोधी निवासी नांद के साथ बिजली के खंबे गाडने की मजदूरी का काम करता है। उनका काम करैरा क्षेत्र के बामौर टीला में चल रहा था। जिसके चलते दोनों धमेन्द्र लोधी की रिस्तेदारी में रूकने रोज रात को सिरसौद आ जाते थे। यहां से रोज सुबह वह अपने काम पर चले जाते थे।
बताया गया है कि सुबह दोनों दोस्त खुले में शौच करने गए और उसके बाद मंजन करने के लिए शिवसिंह एक नीम के पेड पर चढ गया और नीम की दातून तोडने लगा। तभी वह पेड से नीचे गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। बताया गया है कि उसके बाद दोस्त अपने साथी की स्कार्पियों से उसे शिवपुरी के लिए निकले। लेकिन रास्ते में उन्होने सोचा कि शिवपुरी से अच्छा तो झांसी है वह उसे लेकर झांसी बापिस लौटे। परंतु रास्ते में काली पहाडी पर स्कर्पियों के चालाक ने युवक की गंभीर हालात को देखते हुए झासीं जाने से इंकार किर दिया और उसे काली पहाडी पर छोडकर भाग गया।
बताया गया है कि लगभग 8 घंटे दोस्त अपने दोस्त की लाश को लेकर भटकता रहा और लगभग 8 घंटे बाद वह झांसी पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना धर्मेन्द्र लोधी ने शिवसिंह के पिता को दी और उन्हें बताया कि उसकी तवीयत खराब है वह झांसी आ जाए। उसके बाद वह झांसी पहुंचे और उन्होने देखा तो उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। इस मामले में मृतक के पिता सिरनाम लोधी का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की है। हांलाकि पुलिस ने शब पीएम के लिए भिजवाया है और पुलिस अब पीएम रिपोर्ट के इंतजार में है कि आखिर युवक की मौत के पीछे की बजह क्या रही है। पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही करेंगी।