शिवपुरी में उतरते ही गुस्सा का शिकार न हो जाए इसलिए बदल दिया CM का रूट, दो बत्ती चौराहे से शहर में प्रवेश करेंगे मुख्यमंत्री

शिवपुरी। नायक फिल्म की तर्ज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिलों का दौरा कर रहे है। ​आन द स्पॉट फैसला लेते हुए कमियां मिलने पर अधिकारी पर गाज गिराकर उन्हें सस्पेंड कर रहे है। जिसके चलते शिवपुरी में सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री के काफिले का रूट ही बदल दिया। जिससे मुख्यमंत्री को शहर की दुर्दशा दिखाई न दे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 13 दिसंबर का शिवपुरी जिले का दौरा है। वह शिवपुरी अपने उडनखटौले से आएंगे और उसके बाद प्ले ग्राउण्ड में सभा का संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक चौबंद करने के प्रयास में है। जिसे लेकर शिवपुरी में उनके आगमन के बाद इन्हें बदहाल झांसी रोड से न लाते हुए मुक्तिधाम रोड से दो बत्ती होकर लाने का प्लान बनाया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री को 2 किमी एस्ट्रा घूमकर शहर में लाया जाएगा।

यहां बता दे कि हवाई पट्टी से झांसी तिराहे पर पूरी रोड उधड़ी पड़ी है। इसलिए मुख्यमंत्री को डामरीकृत रास्ते से होकर कार्यक्रम स्थल लाने के लिए मार्ग तय किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई पट्टी पर उतरेंगे, जहां से कार के द्वारा मुक्तिधाम मार्ग से होकर दो बत्ती चौराहा, माधव चौक, गुरुद्वारा चौक और राजेश्वरी रोड होते हुए सीधे पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे। यह मार्ग करीब 5 किमी लंबा रहेगा। जबकि सीधा रास्ता हवाई पट्टी से सीधे झांसी रोड होते हुए झांसी तिराहा, गुरुद्वारा चौक से पोलो ग्राउंड तक 3 किमी की दूरी है।

इस मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि झां सी रोड खराब होने व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री के आगमन का मार्ग दो बत्ती, माधव चौक से होकर रखा है। जिसका निरीक्षण भी किया गया है। अगर वरिष्ठ स्तर पर कोई बदलाव होता है तो मार्ग में परिवर्तन भी कर सकते हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी की ओर से रोड की मरम्मत भी कराई गई है।

13 दिसंबर को यह रास्ते रहेगे बंद
पोहरी चौराहे से गुरुद्वारा तक ट्रैफिक सुबह से बंद रखा जाएगा। सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग पोलो ग्राउंड आ सकेंगे। अस्पताल चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक मार्ग बंद रखा जाएगा। कलेक्टोरेट की रोड पर भी बंद रहेगी। हालांकि थीम रोड पर सीएम के आगमन के वक्त एक घंटे के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा दिन भर वाहन चल सकेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *