सफाई में नगर पालिका फैल: शहर को स्वच्छ बनाने का जिम्मा CRPF ने उठाया, आज भदैयाकुण्ड पर चलाया स्वच्छता अभियान

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी स्वच्छा में पूरी तरह से फैल हो गई। जिसके चलते अब शिवपुरी की स्वच्छता का जिम्मा सीआरपीएफ ने ले लिया है। 1 दिसंबर से सीआरपीएफ के जवान लगातार शहर में स्वच्छता अभियान चला रहे है। यह अभियान बीते 15 दिसम्बर तक जारी रहेगा। इसके चलते आज को सीआरपीएफ के जवानों ने स्वच्छता अभियान के तहत पर्यटक स्थल भदैया कुंड पर सफाई कार्य किया। इस दौरान सीआरपीएफ के कमाडेंट सहित नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।

सीआरपीएफ के उप कमांडेंट सुजीत कुमार ने बताया कि 1 से 15 दिसंबर तक सीआरपीएफ के द्वारा हर रोज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत सीआरपीएफ के जवानों द्वारा शिवपुरी शहर के मुख्य स्थलों पर पहुचकर साफ सफाई कर।स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। आज सीआरपीएफ के द्वारा शिवपुरी शहर के पर्यटक स्थल भदैया कुंड पर सफाई अभियान चलाया गया है।

सीआरपीएफ के कमांडेंट का कहना है स्वच्छता के इस अभियान में सीआरपीएफ ने न केवल स्वच्छता का बीड़ा उठाया है बल्कि अपने अधीनस्थों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित भी किया है। भड़ैया कुंड पर साफ सफाई करने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने माधव चौक से लेकर गुरुद्वारे तक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली इस दौरान जहां जहां उन्हें गंदगी मिली वह भी उन्होंने सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *