कोलारस में फूड स्पेक्टर से मांझी कर रहा है भ्रष्टाचार:जनपद अध्यक्ष ने हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन

कोलारस। जिले में पीडीएस माफिया पूरी तरह से सक्रिय है। यहां खुलेआम माफिया गरीबों का हक डकार रहे है। हालात यह है कि यह माफिया यहां अधिकारीयों की मिली भगत से इस काले कारनामें को अंजाम दे रहे है। यहां अधिकारी इतने भ्रष्ट हो गए है कि खुलेआम रिश्वत मांगते कई बार कैद हुए है। आज कालाबाजारी का मामला कोलारस से सामने आया है।
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग में राशन की कालाबाजारी जोरों से चल रही है। इससे पहले भी जनता राशन न मिलने की कई शिकायतें जिम्मेदार अधिकारियों को दर्ज करा चुकी है। गुरुवार को जनप्रतिनिधियों ने भी राशन की कालाबाजारी की शिकायतें दर्ज कराई है। कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान सहित कोलारस जनपद पंचायत सदस्य ने शिकायत दर्ज कराई है। दोनों जनप्रतिनिधियों ने कनिष्ठ यंत्री पर आरोप लगाए हैं।
कोलारस जनपद के वार्ड क्रमांक 4 के जनपद सदस्य शिवकुमार चौहान ने गुरुवार दोपहर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कनिष्ठ यंत्री खाद्य विभाग की शिकायत दर्ज कराई है। जनपद सदस्य का कहना है कि कोलारस के कनिष्ठ यंत्री खाद्य विभाग के नरेश कुमार मांझी द्वारा राशन की दुकान के संचालकों के साथ मिलकर उन्हें संरक्षण देकर भ्रष्टाचार कराया जा रहा है। कनिष्ठ यंत्री के द्वारा गरीब तबके के लोगों को मिलने वाले राशन पर डाका डाला जा रहा है।
पीएम योजना के तहत व मुख्यमंत्री योजना के तहत मिलने बाले राशन में भी भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अधिकतर राशन की दुकानों से मुफ्त मिलने वाला राशन मिलीभगत के चलते नहीं बांटा जा रहा है कई बार इसकी शिकायतें दर्ज कराई गई है परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। जनपद सदस्य शिव कुमार चौहान ने खाद विभाग के कनिष्ठ यंत्री को हटाए जाने की मांग कलेक्टर से की है।
नरेश कुमार की शिकायत कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया से एक पत्र लिखकर की है। जनपद अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया गया था जिसमें हितग्राहियों ने राशन सामग्री नहीं बांटने की शिकायत दर्ज कराई थी। गरीब जनता को राशन को राशन माफियाओं द्वारा निगला जा रहा है राशन की कालाबाजारी में खाद्य विभाग के कनिष्ठ यंत्री का भी हाथ है। क्षेत्र की जनता राशन के लिए परेशान हो रही है। जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने कनिष्ठ यंत्री नरेश कुमार मांझी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग पत्र के जरिए की है।
खाद्य विभाग कनिष्ठ यंत्री नरेश कुमार मांझी का कहना है कि जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान से मिलकर जिन हितग्राहियों ने शिकायत दर्ज कराई है सभी हितग्राहियों से बात कराने के बाद जनपद अध्यक्ष को संतुष्ट किया गया है शेष लगाए गए आरोप निराधार है। क्षेत्र में सभी राशन की दुकानों से हितग्राहियों को पूरा राशन वितरित किया जा रहा है।