शिवपुरी में अधिवक्ता संघ ने नपा का शहर की समस्याओं की और ध्यान आकर्षित कराया

शिवपुरी। आज जिला अधिवक्ता संघ शिवपुरी कार्यपरिसर ने शहर की छोटी छोटी समस्याओं को लेकर नगर पालिका को पत्र जारी किया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला न्यायालय शिवपुरी में वकालत का व्यवसाय कर रहे जागरूक अधिवक्तागण प्रवीण त्रिपाठी चन्द्रभान सिंह सिकरवार, आशुतोष सिंह पुंढीर, मोहित सिंह, वरुण शर्मा आदि के द्वारा समय समय पर शहर की अव्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना व न्यायालय में लोकहित वाद संस्थित कराने से प्रशासन में सुधारात्मक कार्यवाही की पहल शुरू हुई है।
जहां एक ओर स्टेडियम मार्ग पर अंधेरा रहता था और छोटे छोटे बच्चों को शाम के समय असामाजिक तत्वों के अभद्र क्रियाक्लापों की समस्याओं का सामना करना पडता था वहीं वारिश में मगरमच्छ आदि के आकमण का खतरा बना रहता था जिस संबंध में संबंध में कई बार जिला प्रशासन एवं खेल अधिकरियों को अवगत कराया किन्तु समस्या का निराकरण नहीं हुआ जिस पर से सी०एम० हैल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई व कई प्रकार से अपना पक्ष रख कार्यवाही करने खंबों पर लाइटें लगाने हेतु प्रयास किया और अंत्तोगत्वा प्रयास सफल रहा।
दूसरी समस्या जो कि विष्णु मंदिर मार्ग की पुलिया जो कि वारिश में वह गई थी तथा कई माह से क्षति ग्रस्त पडी थी जिस संबंध में जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया कि उक्त क्षतिग्रस्त पुलिया गंभीर हादसे का कारण बन सकती है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई इस संबंध में सी०एम० हैल्प लाइन व सोशल मीडिया व लोकहित वाद के माध्यम से प्रयास किया गया फलस्वरूप प्रशासन द्वारा विवश होकर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जो पुर्ण हो चुकी है।
यह कि राधारमण मंदिर की गली के संबंध में भी माननीय न्यायालय के समक्ष लोकहितवाद प्रस्तुत किया गया जिसका प्रभाव यह हुआ कि नगरपालिका प्रशासन ने पर्यवेक्षण कर कार्य आरंभ की योजना बनाना शुरू करने का आश्वासन दिया है।
यह कि इसी प्रकार नाना भांति की कई समस्याओं को जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनदेखा कर दिया जाता है जिसका खामियाजा आम जन को उठाना पडता है जिससे कई परिवारों को आए दिन होने वाली घटनाओं व दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता रहा है ऐसी स्थिती को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्तागण द्वारा जागरूकता की पहल शुरू की है ताकि शहर में व्याप्त बिजली, पानी, राशन, स्वास्थय की समस्याओं तथा जगह जगह व्याप्त भृष्टाचारी उन्मुक्त शहर / समाज का निर्माण कर आदर्श भारत राज्य की नींव स्थापित की जा सके।
