सरस्वती शिशु मंदिर बैराड़ के प्राचार्य सहित आचार्यों ने मंदिर पर किया श्रमदान

बैराड़ । नगर में विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य व आचार्यों द्वारा नगर के प्रसिद्धि पुरा बाले हनुमानजी के मंदिर पर साफ सफाई कर श्रमदान किया।
नगर में विगत कई बर्षों से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर आए दिनों सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यों को अग्रसर होकर करता है शिशु मंदिर द्वारा समाज में अपनी धर्म – संस्कृति से दूर हो रहे समाज को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का कार्य विद्याभारती शिशुमंदिर जैसे विधालयों के साथ अन्य प्रकल्पों के साथ कर रहा है।
आज सरस्वती शिशुमंदिर बैराड़ के प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा के साथ सेवा भारती से पूर्णकालिक कार्यकर्ता बीरसिंह सहित आचार्य व विहिप बजरंग दल के प्रखंड मंत्री अजमेर चंदेल, आस पास के ग्रामीण बीरेन्द्र परिहार, मनीष प्रजापति और मंदिर के पुजारी आदि लोगों के साथ मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कर श्रमदान दिया।