पंगत में खाना खाने एक बाईक पर 4 लोग सबार होकर जा रहे थे , बाईक रैंलिग में जा घुसी, चारों घायल

शिवपुरी। खबर जिले के खोड चौकी क्षेत्र बैरागढ गांव से आ रही है। जहां आज एक बाईक पर सबार होकर पंगत में खाना खाने जा रहे चार युवा एक रेलिंग में जा भिडें। जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार विशाल पुरी गोस्वामी उम्र 18 साल​ निवासी बैरागढ पुलिस चौकी खोड अपने दोस्त सचिन लोधी उम्र 12 साल,बीकेश लोधी उम्र 14 साल,संजीब लोधी उम्र 18 साल सभी निवासी बैरागढ के साथ साजापुर पंगत में खाने में जा रहे थे। तभी महुअर ​नदी के पास में रोड पर लगी रेलिंग में बाईक जा घुसी जिससे बाईक पर सबार चारों घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *