बालाजी बस से गहनों से भरा बैंग चोरी: बस में बैठी महिला पर हुआ शक, जिस महिला पर शक हुआ वह तहसीलदार निकली

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाने से आ रही है। जहां बीते रोज बालाजी बस से एक महिला का गहनों से भरा बैंग चोरी हो गया। महिला को इसका शक हुआ तो महिला ने पोहरी थाने पर बस को रूकवाया। जहां जाकर जिस महिला पर महिला को शक हुआ वह महिला तहसीलदार निकली। महिला तहसीलदार ने मानवता का परिचय देते हुए महिला के शक को खत्म करने के लिए पूरी चैकिंग करने की कहा। परंतु महिला ने तहसीलदार होने के चलते महिला की चैकिंग नहीं की।

दरअसल हुआ यह कि बैराड निवासी महिला पम्मी खटीक अपने बेटे के साथ बीते रोज ग्वालियर से बस में बैठकर बैराड के लिए रबाना हुई। तभी 4.30 बजे उसके 4 वर्षीय बेटे ने अपनी मां से मोहना पर मूंगफली मांगी तो महिला अपने गहनों से भरे बैग को सीट पर रखकर बालक को मूंगफली दिलाने नीचे गई तब तक किसी ने उसके बैग पर हाथ मार दिया। बैग में रखे सोने के हार, टॉप्स सहित अन्य गहने चोरी हो गए।

महिला उतरकर अपने घर बैराड चली गई। परंतु घर जाकर उसने देखा कि उसके बैग से गहने गायब है वह घवरा गई और तत्काल अपने पति को सूचना दी। पति तत्काल महिला को बाईक से लेकर बस के पीछे दौडा और बस को पोहरी पर रोक लिया। पोहरी पर जैसे ही बस रूकी महिला को शक था कि यह चोरी उसके साथ सीट पर बैठकर आई महिला ने की है। जिसके चलते महिला ने पति को बताया कि वह इस महिला की चैकिंग कराए यह गहने उसी के पास हो सकते है।

जिसके चलते पोहरी थाने के सामने बस को रोककर जब चैकिंग की जा रही थी तो बस में बैठी महिला ने बडी ही शालीनता का परिचय दिया और चैकिंग के लिए तैयार हो गई पुलिस भी आ गई और जब महिला ने बताया कि वह कोई आम आदमी नहीं है वह श्योपुर में पदस्थ तहसीलदार है। महिला चाहे तो वह उसकी पूरी चैकिंग कराने तैयार है। महिला की संतुष्ठि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। जिसपर तहसीलदार का नाम सुनकर महिला पूरी तरह संतुष्ठ हो गई कि यह चोरी किसी और ने की है और उसने तहसीलदार मेडम से परेशान होने के लिए माफी मांगी और बस चली गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *