सिर में लाठी मारकर की थी ​हरिराम की हत्या, PM रिपोर्ट पर से 302 का मामला दर्ज, साथी के मिलने पर खुलेगा राज

कोलारस। जिले के कोलारस में बीते दिनों 5 दिन से गायब एक अधैड की लाश के मामले में अब पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मामले की बारीकी से जांच की बात कही थी। अब इस मामले में युवक के साथ लास्ट समय देखे गए पवन शर्मा जो कि टेकरी सरकार पर ही बाबाजी के रूप से रहता था उस युवक पर इस हत्याकाण्ड की सुई टिक गई है। पवन के मिलने के बाद ही इस मामले का पर्दाफाश हो सकेगा।

विदित हो कि 4 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे ठाकुरबाबा मंदिर के पास झाडिय़ों में मिली। जिसके शरीर को जलाने का प्रयास किया गया था। वहीं उसके शरीर पर कई चोटें के निशान थे। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया और उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए। जिसकी शिनाख्त सिंघराई गांव के हरिराम पुत्र कडौरी धाकड़ के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की पहचान कराई।

पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई चंदूराम धाकड़ और पुत्र मस्तराम धाकड़ ने उन्हें बताया कि हरिराम 29 नबंवर की रात खेत पर टमाटर की फसल की रखवाली के लिए गए थे और उसके बाद से भी वह गायब हो गए। कई दिनों तक हरिराम की तलाश की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद से ही पुलिस लगातार हरिराम की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन 4 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली की कोई अज्ञात व्यक्ति की लाश झाडिय़ों में पड़ी हुई है।

जिसके सिर एवं शरीर में काफी चोटें हैं। वहीं उसके शरीर को भी जलाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झाडिय़ों से बाहर निकाला और आस पास के लोगों से मृतक की पहचान कराई गई, जो हरिराम के रूप में हुई थी। पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पीएम रिपोर्ट में सामने आया है कि युवक की मौत सिर में चोट लगने के चलते हुई है। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

उसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि युवक के साथ आखिरी में पवन शर्मा को देखा गया था। जिसके चलते अब इस हत्याकाण्ड से पर्दाफाश पवन शर्मा के सामने आने के बाद ही हो सकेगा। इस घटना के बाद से पवन शर्मा भी लापता है। वह बैसे टेकरी सरकार मंदिर पर बाबा बनकर रहता था तो वह पूरी तरह से आबारा था अब पुलिस को पवन शर्मा को खोजने में परेशानी का सामना करना पड रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *