नकली खाद से किसानों की 60 बीघा फसल बर्बाद: केन्द्र को सील कर दो दिन में खुलवा दिया, पब्लिक परेशान

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के उमरिया गांव से आ रही है। जहां नकली खाद के चलते एक दर्जन किसानों की लगभग 60 बीघा फसल चोपट हो गई। किसानों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है।
कलेक्टर को शिकायत करते हुए उमरिया गांव के अशोक कुमार लोधी सहित एक दर्जन किसानों ने बताया है कि उमरिया गांव के रहने बाले है। उन्होंने भौंती के रामनिवास बरिहा के खाद वितरण कैन्द्र से डीएपी खाद के करीब 70 कट्टे खरीदें थे। जिनमें से आधे डीएपी खाद के कट्टो को खेत मे डाल दिया था। जिसके बाद खाद का खेतों में कोई असर होता नहीं दिखाई दिया और देखते ही देखते उनकी फसल चौपट हो गई।
किसानों ने बताया है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने पिछोर के कृषि विभाग में दर्ज कराई थी साथ ही शेष खाद के कट्टो को थाने में जमा करा दिया था। इसके बाद उक्त खाद वितरण केंद्र के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया था। लेकिन 2 दिन पहले खाद वितरण केंद्र को यह कहते हुए खुलवा दिया गया कि भेजे गए लेबोरेटरी में सैंपल पास होकर आए हैं जबकि उनकी फसलों को नकली खाद के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
पीडित किसान अशोक कुमार लोधी ने बताया कि उमरिया गांव के 12 किसानों ने लगभग 60 बीघा में नकली खाद को डाल दिया था जिसके चलते उनकी 60 बीघा की फसल बर्बाद हो गई। उनकी मांग है कि थाने में रखे खाद के कट्टो में से कलेक्टर अपनी देख रेख में खाद के सैंपल को भेज कर जांच कराएं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। किसानों का कहना था कि उन्हें नकली खाद के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है।