पिता सब्जी बना रहा था, बेटी को कचरा फैंकने भेजा, बेटी प्रेमी के साथ भाग गई

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी से आ रही है। जहां बीते रोज एक युवती अपने घर से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां बैराड पुलिस ने युवती के बालिग होने के चलते गुमइंसान कायम कर युवती की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गायत्री कॉलोनी निवासी एक युवक अपने घर में सब्जी छील रहा था। सब्जी छीलकर युवक ने अपनी 18 वर्षीय बेटी को घर के बाहर कचरा फैंकने भेज दिया। वह कचरा फैंकने तो चली गई परंतु परंतु लौटकर नहीं आई। परिजनों ने हर संभव स्थान पर युवती की तलाश की परंतु युवती का कही कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की सूचना बैराड थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

बताया गया है कि युवती का प्रेम प्रसंग विजयानंद स्कूल के पास होटल चलाने बाले आशू सोनी के साथ चल रहा था। जब से युवती गायब है तब से आरोपी प्रेमी भी गायव है। पुलिस अब आशु सोनी की तलाश में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *