शराब के उपर टमाटर की क्रेट रखकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 80 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। आज सुरवाया पुलिस के हाथों बडी सफलता लगी है। आज पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक पिकअप को पकडा है। उक्त पिकअप में टमाटर की क्रेट के नीचे शराब की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से 40 पेटी देशी शराब, 20 पेटी प्लेन और 20 पेटी मसाला, सहित 10 लीटर जहरीली शराब को जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार सुरवाया पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध शराब भरकर जा रही है। इस सूचना पर से सुरवाया थाना पुलिस ने थाने के सामने चेकिंग अभियान चलाया शाम के 6 बजे के आसपास एक पिकअप वाहन को रोका तो उसमें चैक किया तो उसमें टमाटर भरे हुए मिले। जिसपर पुलिस को लगा कि यह तो टमाटर की गाडी है। परंतु मुखबिर की पक्की सूचना थी कि इसी गाडी में शराब भरी है। जिसपर से पुलिस ने टमाटर की क्रेट उतरवाई तो उसमें क्रेटों के नीचे शराब का जकीरा रखा था।
पुलिस ने इस कार्यवाही में पिकअप से 20 पेटी मसाला और 20 पेटी प्लेन अवैध शराब जब्त की गई है वहीं अवैध शराब के साथ 10 लीटर जहरीली शराब भी जप्त की है। पिकअप वाहन सहित देशी शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी जा रही है।
इस दौरान पुलिस ने इस पिकअप से आरोपी सोबराम लोधी, जय सिंह लोधी, देशराज लोधी निवासी मुहारीकलां थाना खनियाधाना को गिरफ्तार कर पिकअप वाहन का क्रमांक यूपी 93 एटी 2338 को जप्त कर लिया है।
इस मामले में सुरवाया थाना प्रभारी रामेंन्द्र सिंह चौहान ने आरोपीयों खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) एवं जहरीली शराब 49 क के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है। इस कार्यवाही में सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र चौहान, प्रधान क रामकुमार तोमर, प्रधान आरक्षक रविंद्र बुंदेला, आरक्षक हर्ष झा, आरक्षक शकील खान, आरक्षक न धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।
