मंदिर में दर्शन करने गई तीन बहनों पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के खोंकर गांव से आ रही है। जहां आज सोमवार को अपने गांव में शिव मंदिर पर दर्शन करने जा रही तीन चचेरी बहनों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई। बहनों को चिल्लाता देख पास में खेतों में काम कर रहे लोगों ने तीनों बहनों को उठाया और तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां तीनों का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार खोंकर गांव की निवासी संध्या पुत्री अजमेर रावत उम्र 20 साल,अंजू पुत्री उदय सिंह रावत उम्र 18 साल और कामिली पुत्री ओमप्रकाश रावत उम्र 18 साल निवासी खोंकर तीनों आपस में चचेरी बहन है। बीते रोज वह अपने घर से सोमवार होने के चलते शिवमंदिर पर दर्शन करने गई थी।

तभी पास में ही आम के पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से निकलकर मधुमक्खियों ने तीनों बहनों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियां बुरी तरह से तीनों बहनों से चिपट गई। जिसके चलते बचने के लिए युवतीयां चिल्लाई। तभी वहां पास में खेत में काम कर रहे लोगों ने दौंड लगाई और युवतीयों को उठाकर जिला चिकित्सालय आए। जहां तीनों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि मधुमक्खियों का हमला इतना खतरनाक था कि तीानें बहनें बेहौश हो गई थी। इस दौरान सबसे अहम बात यह रही कि मधुमक्खियों ने हमला तीनों बहनों पर ही किया। उन्हें बचाने गए लोगों को उन्होंने टच तक ​नहीं किया। तीनों चचेरी बहनों को उपचार के लिए बेहोशी के हालत में शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। अब गांव के लोग इस मामले में इसे देवीय प्रकोप से जोड रहे है कि आखिर इन्हीं पर क्यों हमला किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *