फांसी पर लटकी मिली थी 23 साल की सीमा , भाई बोला – हत्या कर लटकाया है

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के अमोलपठा चौकी क्षेत्र के शंकरगढ गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने बीते दो दिन पहले अपने ही घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतिका के भाई ने ससुरालजनों पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार सीमा पत्नि चंदन सिंह बघेल उम्र 23 साल निवासी शंकरगढ ने बीते रोज अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले की सूचना मृतिका के पति ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारकर उक्त मामले की सूचना युवती के मायके बालों को की। जहां पुलिस ने महिला की लाश को पीएम के लिए भिजवाया है।

मृतिका के भाई लखन बघेल ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके पास पुलिस का फोन आया था कि उसकी बहिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है वह आ जाए। जिसपर से भाई मौके पर पहुंचा तब तक उसकी लाश को उतारकर पुलिस ने पीएम के लिए भिजवा दिया था।

भाई लखन ने बताया है कि वह बैराड थाना क्षेत्र के मडरका गांव का निवासी है। बीते 2019 में उन्होंने अपनी वहन सीमा की शादी चंदन के साथ की थी। चंदन शराब का आदि था और आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। भाई ने बताया है कि उसकी बहन के यहां एक डेढ साल का बेटा भी था। परंतु उसके ससुराल बाले उसे प्रताणित करते रहते थे।

लखन का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या कर लाश को फांसी पर लटकाया गया है। युवक ने बताया है कि उसकी बहन का एक दांत टूटा हुआ मिला है। साथ ही उसकी नाक से खून भी आ रहा था। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। पुलिस अब पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेंगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *