बडी खबर: मच्छी पालन को लेकर विवाद,पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकली चौधरी ने फिल्मी स्टाईल में की गांव में फायरिंग, बलबा सहित हत्या के प्रयास की FIR

शिवपुरी। खबर पडौसी जिला श्योपुर से आ रही है। जहां पोहरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकली चौधरी और उसके साथियों पर गसबानी थाना पुलिस ने बलवा सहित मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इस मामले में रामकली चौधरी और उसके साथियों ने फिल्मी स्टाईल में मछली पालन को लेकर गांव में घुसकर मारपीट करते हुए हबाई फायर किए ​थे।

जानकारी के अनुसार गसवानी थाना क्षेत्र के ग्राम फरारा गांव के मातादीन जाटव ने गसवानी थाना पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि वह अपर ककैटों में मछली पालन करता है। यहां बीते कुछ दिनों से मछली पालन को लेकर पूर्व ​जनपद पंचायत अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकली चौधरी से मुंह बाद हो गया था। यह मुहबांद इतना बढ गया कि बीते रोज रामकली चौधरी फिल्मी स्टाईल में चार गाडियों से फरारा गांव पहुंची।

जहां पहुंचकर रामकली चौधरी ने मातादीन जाटव और उसके साथियों के साथ फिल्मी स्टाईल में मारपीट कर दी। इस मामले मातादीन को गंभीर चौटे आई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामकली चौधरी, गोपाल प्रजापति,बल्लब धाकड, जितेन्द्र पाल,बलराम प्रजापति,सूरज जाटव,आशु जादौन सहित तीन अन्य आ​रोपीयों के खिलाफ धारा 327,323, 294, 506, 147, 148, 149, 308 भादवि सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *