बैराड में हाईवोल्टेज ड्रामा: बैतुल से भागकर आई युवती थाने में बोली में अपनी मर्जी से आई हूं, बैतुल पुलिस खाली हाथ लौट गई

बैराड। खबर जिले के बैराड से आ रही है। जहां बीते रोज बैराड थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक बैतुल की युवती बैराड थाना क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। इस मामले की सूचना पर बैतुल पुलिस बैराड पहुंची। जहां पुलिस ने जब युवती से पूछताछ की तो युवती ने पुलिस के साथ जाने से इंकार कर दिया। उसके बाद पुलिस ने युवती के बयान लिए और युवती को छोडकर चली गई।

दरअसल बीते कुछ दिनों पहले एक 20 वर्षीय युवती बैतुल से भागकर जरिया गांव के अपने प्रेमी के साथ आकर ​गांव जरिया में रहने लगी। इस मामले की शिकायत युवती के परिजनों ने बैतुल थाने में की। जहां बैतुल थाना पुलिस ने इस मामले में युवती के बालिग होने के चलते गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

कल बैतुल पुलिस को सूचना मिली कि युवती बैराड थाना क्षेत्र के जरिया गांव में रह रही है। जिसके चलते बैतुल पुलिस बैराड पहुंची और बैराड पुलिस की मदद से युवती को लेकर बैराड थाने आई। जहां बैतुल पुलिस के साथ युवती के परिजन भी आए थे। और पूरे दिन थाने में ड्रामा चलता रहा। युवती के परिजन युवती को मनाकर अपने साथ ले जा रहे थे। परंतु युवती किसी भी हालात में परिजनों के साथ जाने तैयार नहीं थी। जिसके चलते पुलिस ने थाने में युवती के बयान लिए और युवती को उसके प्रेमी के साथ छोडकर बापिस खाली हाथ चली गई। यह मामला कल पूरे बाजार में चर्चा का विषय बना रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *