एक के बाद एक खेत से तीन बार चोरी, मोटर चुराकर ले गए चोर , पुलिस कार्यवाही नही कर रही

कोलारस। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से आ रही है। जहां एक ही किसान के यहां लगाता एक के बाद एक तीन बार चोरी की बारदातें हो गई है। लगातार पीडित किसान पुलिस को शिकायत कर रहा है। परंतु पुलिस महज आवेदन लेकर किसान को चलता कर रही है। इस मामले की शिकायत अब किसान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से कर रहा है।

जानकारी के अनुसार परमाल सिंह पुत्र दीवान सिंह दांगी उम्र 45 साल निवासी लालपुर ने आज तीसरी बार हुई चोरी की शिकायत करते हुए रन्नौद थाने में बताया है कि उसके खेत से लगातार तीसरी बार चोरी हुई है। बीते रोज उसके खेत से अज्ञात चोरों ने खेत में रखी महक कंपनी की मोटर सहित 100 मीटर केविल चुरा ली है। ​पीडित किसान ने बताया है कि इससे पहले भी चोर लगातार उसके यहां से चोरी कर चुके है ।परंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पुलिस महज आवेदन लेकर फरियादी को चलता कर देती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *