दो बाईकें भिडी: 35 वर्षीय भाई अवधेश की मौत,18 साल की बहन सोनम गंभीर

कोलारस। अभी अभी खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के लालकरण गांव के पास से आ रही है। जहां अपनी बहन को लेकर शिवपुरी आ रहे एक भाई और एक बाईक में आमने सामने से भिडंत हो गई। इस हादसे में बाईक पर सबार भाई की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। इस हादसे में घायल बहिन जिंदगी और मौत के बीच झूझ रही है।

जानकारी के अनुसार अवधेश पुत्र बुद्दूराम ओझा उम्र 35 साल निवासी लालकरण अपनी बहन सोनम ओझा पुत्री बुद्दूराम ओझा उम्र 18 साल के साथ अपने गांव से शिवपुरी आ रहा था। तभी गांव से महज डेढ किमी दूर शासकीय स्कूल के पास सामने से आ रही एक बाईक ने अवधेश की बाईक में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद दूसरी बाईक का चालक मौके से भाग गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उठाकर जिला चिकित्सालय लेकर आई।

इस हादसे में अवधेश और उसकी बहन सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां अवधेश ओझा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही इसकी बहन सोनम जिंदगी और मौत के बीच झूझ रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *